Post Name : अतिथि शिक्षक नवीन पंजीयन हेतु आवेदन सुरू 2024-25, GFMS Portal Guest Faculty Atithi Shikshak Portal
Post Upadate Date : 06/06/2024
Short Information : अतिथि शिक्षक नवीन पंजीयन हेतु आवेदन सुरू 2024-25, GFMS Portal Guest Faculties Atithi Shikshak Portal मध्यप्रदेश के सभी शासकीय स्कूल मे सत्र 2024-25 के लिए अतिथि शिक्षक के रूप मे ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है अतः सभी अतिथि शिक्षक विद्वान दिनांक 06/06/2024 से 15/06/2024 तक GFMS पोर्टल पर अपना ऑनलाइन नवीन पंजीयन कर सकते है
Madhya Pradesh Guest Faculty Management System अतिथि शिक्षक नवीन पंजीयन हेतु आवेदन सुरू 2024-25, GFMS Portal Guest Faculty Atithi Shikshak Portal | |
Important Date | Application Fee |
|
|
Post Name | Education Qualification |
Guest Teacher (Atithi Shikshak) | Must have Passed 10+2 Higher Secondary & High School Exam and also Passed Graduation Degree and D.Ed, B.Ed Exam |
अतिथि शिक्षक नवीन पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2024-25 आवेदन द्वारा नवीन पंजीयन हेतु पोर्टल पर OTP के माध्यम से मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्टर करे | |
अतिथि शिक्षक नवीन पंजीयन हेतु पूछे जाने बाले महत्वपूर्ण प्रश्न | |
अतिथि शिक्षक के आवेदन के लिये आपके पास स्कोरकार्ड होना जरुरी है। बिना स्कोरकार्ड के आप अतिथि शिक्षक के लिये पात्र नहीं है।
आवेदक की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार प्रत्येक स्तर PS/MS/HS/HSS का स्कोर कार्ड जारी होगा।
पोर्टल मैं जो जानकारी आपने रजिस्ट्रेशन के समय भरी है वही प्रदर्शित होगी।
पोर्टल में पासवर्ड री-सेट लिंक को क्लिक करने पर आप स्वयं पासवर्ड री-सेट कर सकते है पासवर्ड आपके मोबाईल पर प्राप्त होगा।
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने एक से अधिक पंजीयन करा लिये हैं। वे उस नम्बर से E-KYC करें, जो संकुल प्राचार्य द्वारा सत्यापित हैं। E-KYC करते समय स्वयं का ही समग्र आई.डी. एवं आधार नम्बर ही दर्ज करें।
संकुल प्राचार्य के लॉगिन आई.डी. से Check Aadhar Status से यह देख जा सकता है, कि आधार किस मोबाईल नम्बर में दर्ज किया जा चुका है।
पोर्टल पर केवल एक ही पंजीयन कराना हैं। यह देखने में आया हैं कि आवेदक मोबाईल नम्बर बन्द हो जाने पर वह दूसरे मोबाईल नम्बर से पंजीकरण करा लेते हैं, यह उचित नहीं। दूसरे मोबाईल नम्बर से कराया गया पंजीकरण सत्यापित भी नहीं होगा क्योंकि आपका आधार नम्बर पूर्व पंजीकृत आवेदन में दर्ज हो चुका हैं। आवेदक का वहीं पंजीयन मान्य होगा जिस पंजीयन नम्बर का सत्यापन संकुल केन्द्र के द्वारा करवा लिया हैं।
आवेदक gfms पोर्टल में लॉगिन करके ‘‘Check Status‘‘ से आवेदन के सत्यापन की स्थिति देख सकते हैं। यदि आवेदन सत्यापित नहीं हैं, तो आपका स्कोर कार्ड जनरेट नहीं होगा अतः 4 जून 2019 के पूर्व नजदीकी संकुल केन्द्र पर जा कर सत्यापित अवश्य कराए | |
Important Link | |
Apply Online | Click Here |
Login Page | Click Here |
Forgot Password | Server -I | Server-II |
Atithi Shikshak Form PDF Download | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join MP Sarkari Result Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |