आबकारी आरक्षक पदों की सीधी एवं बैकलॉग के पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2024 हेतु का विज्ञापन जारी कर दिया गया है

आबकारी विभाग एवं बैक्लॉग के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती 2024 का शॉर्ट विज्ञापन जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा मे रुचि रखते है | वे सभी उम्मीदवार दिनांक 15/02/2025 से 01/03/2025 तक अनलाइन आवेदन कर सकते है एवं भर्ती से संबंधित अन्य सभी जानकारी जैसे – पात्रता पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतन मान,और अन्य सभी जानकारी के लिए विज्ञापन को ध्यान पूर्वक से पढे फिर आवेदन करे |

आवेदन पत्र भरने की महत्त्वपूर्ण तिथिया 

आवेदन पत्र भरने की तिथि15/02/2025
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि01/03/2025
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि08/03/2025
संभावित परीक्षा दिनांक05/07/2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन पत्र भरने की प्रकिया एवं महत्वपूर्ण निर्देश :-

परीक्षा के नियम विभागवार रिक्त पदों की आरक्षण तालिकाएं एवं परीक्षा संचालन नियम से संबंधित विस्तृत नियमपुस्तिका मण्डल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध रहेगी, जिसमें उल्लेखित समस्त नियमों जानकारी का अध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरा जाये । वेबसाइट www.esb.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता

परीक्षा शुल्क

केटेगरी आवेदन शुल्क 
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए500/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / ई.डब्ल्यू. एस. एवं दिव्यांगजन250/-
पोर्टल शुल्क60/- अतिरिक्त

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने का माध्यम

ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कियोस्क के माध्यम से  एम.पी. ऑनलाइन,एवं डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है

संभावित परीक्षा शहर

परीक्षा शहर- बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खण्डवा, नीमच, रतलाम रीवा, सागर, सतना, सीधी एवं उज्जैन ।

महत्त्वपूर्ण लिंक 

अप्लाई आलाइन लिंक ऐक्टिव 15/02/2025
डाउनलोड विज्ञापनक्लिक
जॉइन एमपी सरकारी रिजल्ट चैनल टेलेग्राम
ऑफिसियल वेबसाईट क्लिक

 

MP Sarkari Result की आधिकारिक वेबसाइट MPSarkariResult.Org.in पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद, इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को लेटेस्ट जॉब / नई भर्ती / प्रवेश / रिजल्ट / एडमिट कार्ड / आंसर Key से संबंधित सभी जानकारी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। एवं सभी सुबिधाए निःशुल्क उपलब्ध है | साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स: जैसे –Facebook, Instagram, Telegram, WhatsApp, Youtube चैनल पर भी उपलब्ध कराई जाती है | तो अभी हमारे सोशल मीडिया चैनल से जुड़े धन्यबाद |