श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फार्म 2024
मध्य प्रदेश शासन द्वारा श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमोदय आवासीय विद्यालय में कर्मकार मंडल द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के बालक बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रदेश के चार बड़े शहरों में जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, एवं जबलपुर शहरों में श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं इन विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्यनरत हेतु पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है पंजीकृत श्रमिको के बालक बालिकाओं को शिक्षा आवास और पढ़ने की विशेष सुविधा दी जाती है श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल ग्वालियर इंदौर और जबलपुर क्रांति माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं सीबीएसई से इसका संबंध है चारों श्रमोदय आवासीय विद्यालय की संरचना उच्च स्तर की है एवं विद्यार्थियों के गुणवत्ता पूर्व शिक्षा एवं विकास हेतु विद्यालय में सभी सुविधा उपलब्ध है शैक्षणिक सत्र 2024-2025 प्रवेश हेतु विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये जा रहे हैं साथ ही प्रवेश परीक्षा से संबंधित सूचना अगले पेज में दिया गया है
श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया
श्रमोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं 7वी 8वीं एवं 9वी कक्षा मे प्रवेश हेतु सभी छात्र-छात्राओं का प्रवेश चयन प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी जिसमें हिंदी अंग्रेजी गणित सामाजिक विज्ञान पर्यावरण अध्ययन सामान्य अभिरुचि एवं तर्कशक्ति विषयों में आयोजित की जाएगी एवं प्रश्न पत्र का पूर्णांक 100 अंकों का होगा जिसका विषय बार विवरण नीचे दिया गया है छात्र को चयन हेतु प्रवेश परीक्षा में कम से कम 33 अंक लाना अनिवार्य रहेगा
श्रामोदय आवासीय विद्यालय हेतु विषय वार निर्धारित अंक
विषय का नाम | प्रशन पत्र संख्या | निर्धारित अंक | परीक्षा समय |
हिन्दी | 15 | 15 | |
अंग्रेगी | 15 | 15 | |
गणित | 15 | 15 | |
सामाजिक विजान / पर्यावरण अध्ययन | 15 | 15 | 2 घंटे |
विजान | 15 | 15 | |
समान्य अभिरुचि एवं तर्कशक्ति | 25 | 25 | |
कुल योग | 100 | 100 |
- छात्र को चयन हेतु प्रवेश परीक्षा में कम से कम 33 अंक लाना अनिवार्य रहेगा
प्रवेश परीक्षा एवं आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथियां
विवरण | तिथि |
श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 हेतु विजपान जारी तिथि | 15/12/2023 |
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि | 26/12/2023 |
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 31/01/2024 |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | 04/02/2024 |
दिन और समय | रविवार / दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक |
श्रमोदय आवासीय विद्यालय मे प्रवेश परीक्षा की तिथियो मे परिवर्तन किया जा सकता है
प्रवेश परीक्षा – श्रमोदय आवासीय विद्यालय मे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर मे छात्र छात्राओ के प्रवेश हेतु श्रमोदय आवासीय विद्यालय मे प्रवेश परीक्षा 2024 हेतु मध्य प्रदेश के राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी
जिले बार सीटो की संख्या का निर्धारण-
- शासन के निर्णय अनुसार एक विद्यालय मे उपलब्ध सीटो की संख्या का जिलेवार बटबारा जिले के प्रतनिधित्व को सुनिचित किये जाने की दृष्ठि से किया गया है जिले मे ऑनलाइन पंजीकृत निर्माण एवं श्रमिकों की संख्या के अनुसार उस जिले को सीट आवंटित किये जाने का प्रावधान रखा गया है श्रमोदय आवासीय विद्यालय मे जिले वार / वर्ग वार सीट आवंटन हेतु राज्य के शासन द्वारा समय समय पर जारी आरक्षण संबंधी नियमो का पालन किया गया है
- योग्यता- छात्र के माता पिता मध्य प्रदेश भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गति पंजीकृत एवं निर्माण श्रमिक हो वा उसके पास बैध पंजीयन प्रमाण पत्र हो
- छात्र जिन श्रमोदय अवसीय विद्यालय मे प्रवेश लेना चाहता है उस स्थिति मे अभ्यर्थी के पास श्रमिक का पंजीयन उस श्रमोदय विध्यालय के संबंध जिले मे हो तभी पत्र होगा
- प्रवेश परीक्षा मे बैठने बाले छात्र उस जिले से जिससे संबंध श्रमोदय विद्यालय मे वह प्रवेश लेना चाहता है / या चाहती है उसकी किसी सरकारी सहायता प्राप्त वा अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयो एवं सर्व शिक्षा अभियान के अनर्गत संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालय अथवा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्था से योग्यता प्रमाण पत्र बी, सहित पूर्व सक्षणिक वर्ष 2023-2024 के दौरान कक्षा 5वी 6वी 7वी 8वी मे अध्ययनरत होना चाहिए
- येसे छात्र जिनके माता पिता मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना मे पजीकृत है एवं भवन सानिर्मण कर्मकार के रूप मे पंजीयन की पात्रता रखते है तो बे उनके माता पिता द्वारा मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल की पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर आवेदन कर सकते है
परीक्षा केंद्र- पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिस जिले से ऑनलाइन पंजीकृत है उनके बच्चे जो श्रमोदय विध्यालय की परीक्षा मे सम्मलित होना चाहते है उसी संबन्धित जिले के मुख्यालय पर बनाए गए परीक्षा केंद्र जिसका उल्लेख जिसका उल्लेख अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा प्रवेश लेकर ही परीक्षा हाल मे बैठने की अनुमति दी जाएगी बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा कक्ष मे बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी परीक्षा केंद्र परिवर्तन की कोई प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी किसी भी छात्र मूल प्रवेश पत्र के बिना प्रवेश परीक्षा मे सम्मलित नहीं होने दिया जाएगा परीक्षा केंद्र पर छात्र के फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र की जांच की जाएगी अतः मूल पहचान पत्र के रूप मे आधार कार्ड बैंक पासबुक विद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र एवं किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्र मे उपस्थित होना अनिवार्य होगा
परीक्षा की भाषा- प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओ मे रहेगा
आयु सीमा- श्रमोदय आवासीय विद्यालय मे प्रवेश लेने हेतु आयु सीमा की गणना 01/01/2024 से की जाएगी
कक्षा बार आयु सीमा- श्रमोदय आवासीय विद्यालय मे प्रवेश हेतु कक्षा वार आयु सीमा की गणना निन्मानुसार है
कक्षा | आयु सीमा |
6वी | जन्मतिथि 01/01/2011 से पूर्व की एवं 01/01/2013 के बाद की ना हो |
7वी | जन्मतिथि 01/01/2010 से पूर्व की एवं 01/01/2011 के बाद की ना हो |
8वी | जन्मतिथि 01/01/2009 से पूर्व की एवं 01/01/2010 के बाद की ना हो |
9वी | जन्मतिथि 01/01/2008 से पूर्व की एवं 01/01/2009 के बाद की ना हो |
यह सार्त जातीय अनुसूचित जन जातियो समेत सभी छात्रों पर समान रूप से लाघू होगा छात्र की उम्र के संबंध मे संदेह होने पर उसके प्रवेश दिये जाने समय मेडिकल बोर्ड से आयु की प्रामाणिकता हेतु जांच कराई जाएगी और मेडिकल बोर्ड का निर्णय अंतिम माना जाएगा
उत्तर अंकित करने बाली विधि-
- ओ.एम.आर सीट पर अंकित करने के लिए काले बाल पेन का उपयोग करे
- ओ.एम.आर सीट पर उत्तर अंकित करने संबंधी दिये गए निर्देशानुसार ही छात्र को उत्तर अंकित करने होंगे किसी अन्य विधि से उत्तर अंकित किए जाने पर उत्तर अमान्य कर दिया जाएगा
- प्रत्येक प्रश्न पत्र के 4 बिकल्प होंगे जिसमे केबल एक ही उत्तर सही होगा
- एक से अधिक बिकल्प चुने जाने पर उत्तर गलत माना जाएगा चाहे फिर उनमे से एक उत्तर सही ही क्यो ना हो
- गलत विकल्प चुने जाने पर ऋणात्मक माना जाएगा
श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया
प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से एमपी ऑनलाइन एवं MPSOS के माध्यम से फॉर्म भरा जाएगा WWW.MPONLINE.GOV.IN पर विजिट करे
प्रवेश पत्र download करने की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुतु किए जाने के बाद अंतिम तिथि से 7 दिन के उपरांत प्रवेश पत्र MPSOS के पोर्टल मे प्रकसित किया जाएगा जिससे सभी छात्र एवं छात्राये अपना अपना प्रवेश पत्र download कर पाएंगे
Important Link
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join MP Sarkari Result | Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
Thanks for visiting MP Government Result Portal! Please let us know how we can help you. As Govt. Information about Form / Result / Admit Card / Answer Key and syllabus of Jobs / Private Jobs can be obtained. MP SARKARI RESULT is a completely free website which does not charge any fee to use. With the help of MP SARKARI RESULT candidates can search Apprentice Job, Police Job / Teacher Job / Bank Job / Railway Job / Medical Job. And can apply. So now visit