Gyanoday Residential Schools Admission in Class 6th : Academic Year 2024-25

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 

MPSARKARIRESULT.ORG.IN

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश सरकार · ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया 2024-25

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में सभी उम्मीदवार जो कक्षा 6वी में प्रवेश लेना चाहते है वे सभी छात्र छात्रा अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं वे सभी छात्र छात्रा जो इस वर्ष कक्षा 5 में अध्ययनरत एवं पढ़ रहे है बही छात्र छात्रा कक्षा 6वी में प्रवेश लेने हेतु आवेदन कर सकते है

यह योजना प्रदेश क समस्त 10 सम्भागीय मुख्यालयों पर संचालित है| सर्वप्रथम 7 ज्ञानोदय विध्यालय वर्ष 2003 में प्रारम्भ हुए हैं| 3 सम्भागीय मुख्यालय क्रमश: होशंगाबाद, शहडोल एवं मुरेना में जुलाई 2013 में प्रारम्भ हुए| इस योजनांतर्गत कक्षा 2 से 12 तक के प्रतिभावन छात्र छात्राओं को जिनके द्वरा 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए गए हों , को विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है| इन विद्यालयों में योग्य तथा अनुभवी शिक्षकों की पदस्थपना की जाकर छात्र छात्राओं को 280 (140 छात्र एवं 140 छात्राओं) निर्धारित की गई है| शेक्षणिक वर्ष 2012-13 में ज्ञानोदय विधायलयों की बोर्ड परीक्षाओं , कक्षा 10वीं का वार्षिक परीक्षाफल 96.76 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षाफल 90.63 प्रतिशत रहा|

क्रमांकविद्यालय कोडविद्यालय का नाम एवं जिला
1161ज्ञानोदय विध्यालय, चम्बल(मुरेना)
2162ज्ञानोदय विध्यालय, ग्वालियर
3163ज्ञानोदय विध्यालय, इंदौर
4164ज्ञानोदय विध्यालय, जबलपुर
5165ज्ञानोदय विध्यालय, रीवा
6166ज्ञानोदय विध्यालय, शहडोल
7167ज्ञानोदय विध्यालय, उज्जैन
8158ज्ञानोदय विध्यालय, भोपाल
9159ज्ञानोदय विध्यालय, होशंगाबाद
10160ज्ञानोदय विध्यालय, सागर

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु दिशा निर्देश :-

  • ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले सभी छात्र छात्रा को MPTASS पोर्टल में अपना पंजीयन करा लेना है
  • ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले MPTASS की वेबसाइट पर उपलब्ध सभी जानकारी को अछि तरह से पढ़ ले यदि आप पूर्व रूप से  संतुष्ट है की आप ने जानकारी में एडमिशन निर्धारित न्यूनतम अनिवार्य योग्यता रखते है तभी आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आगे बढे अन्यथा भरा हुआ आवेदन प्रथम चरण में ही रद्द कर दिया जायेगा
  • सभी छात्र छात्रा को सलाह दी जाती की ऑनलाइन फॉर्म भरते समय सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक से भरे क्योकि गलत जानकारी भरने पर आप का आवेदन रद्द किया जा सकता है
  • सभी उम्मीदवारों  को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से सम्बन्धित  यूजर  मैन्युवल के माध्यम से बताया गया है की किस प्रकार से ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है
  • सभी उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय  अपना या अपने  पिता पालक का सही  मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी दर्ज करे क्योकि विभाग द्वारा प्रस्तुत जानकरी आपके मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी में ही सूचना दी जाएगी
  • सभी उम्मीदवार को अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट विभाग को भेजने को आवश्कता नहीं है  कृपया जब भी अपेक्षित हो स्कूल को अपना आवेदन प्रस्तुत करने के प्रमाण के रूप में आप के अंतिम रूप से ऑनलाइन प्रतुत किये गए आवेदन का प्रिंट आउट साथ रखे
  • यह परीक्षा केवल उन्ही छात्र छात्राओं के लिए है जो कक्ष 6वी में शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते है

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालाय में फॉर्म भरने हेतु महत्वपूर्व तिथिया  :-

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि29/12/2023
ऑनलाइन आवेदन करने के अंतिम तिथि28/01/2024
ओवेदन फॉर्म मे संशोधन की अंतिम तिथि04/02/2024
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारम्भिक तिथि11/02/2024
प्रवेश परीक्षा का दिनांक एवं समय18/02/2024

 परीक्षा केंद्र :- समस्त जिला अनुसार:-

  • आवेदन प्रक्रिया :- कक्षा 5 वी मे अध्यायनरत विद्यार्थी विभागीय बेबसाइट www.tribal.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 
  • कक्षा 6 वी मे प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा मे सम्मलित होने बाले विद्यार्थियो द्वारा किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क देना नहीं होगा
  • प्रवेश हेतु सभी विद्यार्थी कम से कम तीन विद्यालयो मे प्रवेश हेतु प्राथमिकता दे सकता है विद्यार्थियो के प्रवेश परीक्षा मे प्राप्त अंक एवं उनके द्वारा अंकित प्राथमिकता क्रम के आधार  पर शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय आवंटित किए जाएंगे
  • मेरिट सूची मे चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने बाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयो मे रिक्त सीट के विरुद्ध चयन हेतु पत्र होंगे
Important Link
Apply OnlineClick Here
MPTASS RegistrationClick Here
Join MP Sarkari Result ChannelTelegram
Official WebsiteClick Here