MP Online Kiosk New Registration 2024 / एमपी ऑनलाइन कियोस्क के लिए 2024 में आवेदन कैसे करे
आइये जानते है MP Online के बारे में
एमपीऑनलाइन लिमिटेड, मध्यप्रदेश सरकार की ई-गवर्नेंस की एक महत्वपूर्ण पहल एवं संकल्पना है, जिसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाओं को सीधे आम नागरिक तक पहुंचाना है। एमपीऑनलाइन मध्यप्रदेश सरकार एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम हैं। एमपीऑनलाइन मध्यप्रदेश सरकार का अधिकृत पोर्टल है, जिसके द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाएं विकसित कर नागरिकों को ऑनलाइन सेवाए प्रदान की जा रही हैं। इसका गठन जुलाई 2006 में हुआ था, तब से अब तक यह मध्यप्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा हैं।
एमपीऑनलाइन की पहुंच और सेवाएं
एमपीऑनलाइन मध्यप्रदेश के सभी 51 जिलों की 350 से अधिक तहसीलों में 28000 से अधिक कियोस्क एवं सीएससी के माध्यम से अपनी सेवाएं नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध करा रहा हैं। एमपीऑनलाइन विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित सेवाएं जैसे मप्र माशिमं, विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया, धार्मिक संस्थाओं के लिए दान, मप्र के राष्ट्रीय पार्कों में भ्रमण हेतु ऑनलाइन टिकट बिल भुगतान सुविधा, विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती हेतु आवेदन एवं ऑनलाइन परीक्षा की प्रक्रिया एवं विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग जैसी सभी सेवाएँ प्रदान कर रहा हैं।
MPonline में रजिस्ट्रेशन के लिए नवीन कियोस्क आवेदन संबंधी दिशा-निर्देश
- कियोस्क हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक अपनी सभी जानकारी सही-सही भरें एवं सही दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदक को कियोस्क के लिए आवेदन भरने के उपरांत पंजीयन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा। पंजीयन शुल्क (Non Refundable) रहेगा पंजीयन शुल्क का सफल भुगतान होने के बाद ही आपके आवेदन का सत्यापन किया जा सकेगा।
- आवेदन के सत्यापन में यदि आपका आवेदन पहली बार निरस्त होता है तो उसमें सुधार करने का एक अवसर निःशुल्क प्रदान किया जावेगा। इसमें आवेदन में त्रुटि सुधार करने पर आपको पंजीयन शुल्क का दोबारा भुगतान नहीं करना होगा।
- यदि पहली बार दिये गये सुधार के अवसर पर आपने सही जानकारी नहीं भरी और सत्यापन में पुनः आवेदन निरस्त कर दिया जाता है तो उस स्थिति में आपके आवेदन की पंजीयन शुल्क की राशि राजसात हो जावेगी और आपको कियोस्क हेतु नया आवेदन करना होगा।
- आवेदन के सत्यापन में गलत/अधूरी जानकारी और गलत दस्तावेज होने पर यदि दूसरी बार आवेदन निरस्त किया जाता है तो उसकी समस्त जवाबदारी आवेदक की होगी और किसी भी दशा में पंजीयन शुल्क की राशि वापस नहीं की जावेगी।
- आवेदन की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपको कियोस्क अनुबंध प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। उसके बाद ही आप कियोस्क का संचालन कर सकेंगे।
MPonline में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए
MPonline में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष वा उससे अधिक होनी चाहिए तभी आवेदक MPonline के लिए रजिस्ट्रेशन कर पायेगा
MP Online कीओस्क के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
MPonline कीओस्क के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले जाने आवश्यक दस्ताबेज क्या क्या लगेंगे
- समग्र आईडी
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- घर एवं दुकान का एड्रेस प्रूफ
- 500 रूपए का ई -स्टाम्प
- डिजिटल सिग्नेचर (जो आप को बनबाना होगा )
- पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो
- दुकान की फोटो कीओस्क संचालक के साथ खीची हुई हो जिसमे बैनर दिखाई दे रहा हो
- दुकान के बैनर को फोटो
- दुकान के अन्दर की फोटो
- शहरी क्षेत्र हेतु दुकान /संस्था का स्थापना का पंजीयन प्रमाण पत्र
- ग्रामीण क्षेत्र हेतु बिजली का बिल / टेलीफोन बिल अथवा दुकान का किरायानामा।
- बैंक अकाउंट नंबर
- आवेदक की मार्कशीट (कम से कम हाईस्कूल उत्तीर्ण) होना चाहिए
- आवेदन करने वाला आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का ही स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
MPonline में रजिस्ट्रेशन करने से पहले इन सभी आवश्यक दस्ताबेजो को इकट्ठा कर के रख ले फिर आवेदन करे ताकि आप को आवेदन करने में कोई भी परेशानी ना हो रजिस्ट्रेशन करते समय आवेदन फॉर्म में सभी सही सही जानकारी दर्ज करे जिससे आप का आवेदन फॉर्म रिजेक्ट न हो और MPonline द्वारा आपका आवेदन फॉर्म अप्प्रोव हो जाये
MP Online Kiosk Registration Fees
MPonline कियाेस्क रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन शुल्क ग्रामीण क्षेत्र बालो के लिए 1000 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) और शहरी क्षेत्र बालो के लिए 3000 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) पंजीयन शुल्क का भुगतान करना होगा भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,और UPI के माध्यम से कर सकते है
MP Online Kiosk हेतु Registration कैसे करे
MP Online Kiosk में Registration करने के लिए सबसे पहले आप को MP Online की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा यहाँ पर क्लिक करे mponline.gov.in इसके बाद कुछ इस प्रकार से पोर्टल ओपन होगा जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है
फिर इसके बाद आप को कीओस्क नागरिक पंजीयन हेतु बाले आप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद कीओस्क हेतु आवेदन बाले आप्शन पर क्लिक करे क्लिक करते ही न्यू टैब ओपन होगा जिसमे mponline द्वारा दिखाए गए दिशा निर्देश को अच्छी तरह से पढ़ ले
MPonline द्वारा दिखाए गए दिशा निर्देश को पढने के बाद CONTINUE बाले बटन पर क्लिक करे फिर एक न्यू टैब ओपन होगा उसमे अपनी समग्र आईडी और पैन कार्ड नंबर डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करे
समग्र आईडी और पैन कार्ड नंबर डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद फिर से एक न्यू विंडो ओपन होगी जिसमे आप को आवेदन फॉर्म से सम्बंधित सभी जानकारी भरनी होगी सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करने से पहले सभी भरी गई जानकारी को एक बार अच्छी तरह से चेक जरुर कर ले फिर फॉर्म को सबमिट करे Kiosk Avedan
MP Online हेतु संपर्क सूत्र
कस्टमर केयर (9:30 AM – 07:00 PM ) | 0755-6720200 |
एमपीऑनलाइन कार्यालय दूरभाष क्रमांक : | 0755 6720222 |
कियोस्क संबंधी जानकारी हेतु | 0755-6644830-832 |
काउंसलिंग संबंधी जानकारी हेतु | |
तकनीकी शिक्षा संचालनालय, म.प्र. | 0755-6720205 |
उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. | 0755-6720201 |
चिकित्सा शिक्षा विभाग म.प्र. | 0755 6720204 |
आयुष विभाग म.प्र. | 0755-6720206 |
दिशा जानने हेतु | |
MPonline कीओस्क रजिस्ट्रेशन के लिए | यहाँ क्लिक करे |
एमपीऑनलाइन पहुचने के लिए | यहां क्लिक करें |
Official Website | यहाँ क्लिक करे |
कार्यालय का पता | |
एमपीऑनलाइन लिमिटेड (मध्य प्रदेश सरकार एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम) | |
कार्पोरेट कार्यालय एमपीऑनलाइन लिमिटेड, ऑफिस ब्लॉक- 9 एवं 10, 5वीं मंजिल, डीबी सिटी कॉर्पोरेट पार्क, अरेरा हिल्स, अपोज़िट जोन 1, एमपी नगर, भोपाल एम.पी. – 462 011 | डेवलपमेंट कार्यालय 3rd फ्लोर, स्टेट आईटी पार्क अब्बास नगर नियर आरजीपीवी गांधी नगर भोपाल 462033 दूरभाष : 0755 6720222 फैक्स : 0755 4019000 |