मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा 10758 पदों पर ऑनलाइन आवेदन एवं नोटिफिकेशन जारी हुआ , MP Teacher Bharti Varg 2

MP Teacher Bharti Varg 2, 3 – मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के 10758 पदों पर संयुक्त चयन भर्ती परीक्षा 2024 के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, एमपी शिक्षक भर्ती के वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के  लिए आवेदन 28 जनवरी से 2025 से 11-फरवरी-2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते है |

MP Teacher Bharti Varg 2

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Teacher Bharti Varg 2,3 More Detail | मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 एवं 3 से संबंधित अधिक जानकारी

  • भर्ती का नाम MP Teacher Bharti Varg 2 And Varg 3
  • आवेदन शुरू- मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के लिए आवेदन 28-01-2025 से शुरू है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि- मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11-02-2025 तक निर्धारित है।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 28/01/2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20/02/2025
  • परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 20/02/2025
  • सुधार की अंतिम तिथि : 25/02/2025
  • परीक्षा प्रारंभ तिथि : 20/03/2025
  • प्रवेश पत्र उपलब्ध : परीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/अन्य राज्य : 560/-
    एससी/एसटी/ओबीसी : 310/-
    पोर्टल शुल्क शामिल करें
    परीक्षा शुल्क का भुगतान कियोस्क पर नकद करें अथवा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड से ही भुगतान करें

आयु सीमा-

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष.
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष.
  • एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड एमपी ईएसबी मध्यम शिक्षक (विषय, खेल और संगीत-वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-वादन और नृत्य) के अनुसार एमपी सरकार के तहत आयु में अतिरिक्त छूट, स्कूल शिक्षा विभाग चयन परीक्षा और माध्यमिक शिक्षक (विषय) , प्राथमिक शिक्षा (खेल, संगीत-वादन और नृत्य) मप्र शासन के अंतर्गत, जनजातीय कार्य विभाग चयन परीक्षा 2024.
  • अतिथि शिक्षक के लिए आयु सीमा में 9 वर्ष की छूट (सामान्य पुरुष 49 बाकी सभी 54 वर्ष) |

योग्यता – MP Teacher Vacancy Qualification

  • वर्ग 2 विषय शिक्षक-संबंधित विषय में स्नातक ( ग्रेजुएशन) होना चाहिए एवं बीएड/डीएड होना चाहिए|
  • वर्ग 3 एवं वर्ग 2 में शामिल अन्य
  • एवं सभी पदों के लिए आवेदन हेतु संबंधित विषय में मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना चाहिए|
  • मध्यप्रदेश का रोजगार पंजीयन होना चाहिए |
  • अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें|

एमपी शिक्षक वर्ग 2 एवं वर्ग 3 भर्ती परीक्षा तिथि

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षक वर्ग (विषय, खेल एवं संगीत – गायन वादन) एवं मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 (खेल, संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) के लिए एमपी कर्मचारी चयन मंडल द्वारा परीक्षा 20 मार्च 2025 से शुरू होगी।

पदों का विवरण

  • वर्ग 2 विषय शिक्षक- 7929
  • वर्ग 2 खेल शिक्षक -338
  • वर्ग 2 संगीत गायन-गायन वादन-392
  • वर्ग 3 खेल शिक्षक – 1377
  • वर्ग 3 संगीत गायन वादन- 452
  • नृत्य प्राथमिक शिक्षक-270

 

महत्वपूर्ण लिंक 
आवेदन करेयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड नोटीफिकेसनयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड सिलेबसयहाँ क्लिक करें
ज्वाइन एमपी सरकारी रिजल्ट चैनलयहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

 

MP Sarkari Result की आधिकारिक वेबसाइट MPSarkariResult.Org.in पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद, इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को लेटेस्ट जॉब / नई भर्ती / प्रवेश / रिजल्ट / एडमिट कार्ड / आंसर Key से संबंधित सभी जानकारी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। एवं सभी सुबिधाए निःशुल्क उपलब्ध है | साथ ही आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स: जैसे –Facebook, Instagram, Telegram, WhatsApp, Youtube चैनल पर भी उपलब्ध कराई जाती है | तो अभी हमारे सोशल मीडिया चैनल से जुड़े धन्यबाद |

Scroll to Top