Parivar Samgra id क्या है समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े

परिवार समग्र आईडी एक FIMLY आईडी है जो  मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए बनाई गई है जिसमे मध्य प्रदेश के सभी सदस्यों के नाम इस समग्र परिवार आईडी में दर्ज रहता है और व्यक्ति जब चाहे तब अपनी समग्र आईडी ऑनलाइन निकाल सकता है इस पोर्टल में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी उपलब्ध रहती है |

samgra id portal
samgra id portal

 

समग्र परिवार आईडी कैसे बनबाये / समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े – समग्र आईडी बनबाने के लिए आप लोगो को सबसे पहले अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत में सहायक या सिकेट्री के पास जाना होगा अगर ग्रामीण क्षेत्र से आते है तो  अगर आप लोग  शहरी क्षेत्र से आते है  तब आप लोगो को आप के नजदीकी नगर पालिका या नगर परिषद  नगर निगम या अपने नजदीकी वार्ड प्रभारी से संपर्क करना होगा

समग्र आईडी बनबाने के लिए दो रारिके है – 1. ऑनलाइन    2. ऑफ़लाइन,  दोनों माध्यमो से समग्र आईडी बनबाई जा सकती है सबसे पहले हम बात करेंगे ऑफ़लाइन की

ऑफ़लाइन- ऑफ़लाइन के माध्यम से  समग्र आईडी में नाम जुडबाने के लिए क्या क्या जरुरी दस्ताबेज लगेंगे

समग्र आईडी बनबाने के लिए कौन -कौन से  दस्ताबेज लगेंगे – समग्र आईडी बनबाने के लिए जरुरी एवं अवश्यक दस्ताबेज

1.समग्र आईडी फॉर्म- जो की किसी भी ऑनलाइन की दुकान पर मिल जायेगा

2.आधार कार्ड –परिवार के सभी सदस्यों का जिनका-जिनका  नाम समग्र आईडी में जुडबाना है उन सभी सदस्यों का आधार कार्ड लगेगा  अगर परिवार में बच्चा छोटा है और अभी तक उसका आधार कार्ड नहीं बना है या उसकी उम्र 5 वर्ष से काम है तो उस स्थिति  में उस बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लगेगा

3.मोबाइल नम्बर – परिवार के किसी एक सदस्य का मोबाइल नम्बर जिसमे OTP आ सके

ये थे अवश्यक दस्ताबेज समग्र आईडी में नाम जुडबाने के लिए इन सभी दस्ताबेज को लेकर अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत में ले जाकर जमा करना होगा  और अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो आप को अपने नजदीकी वार्ड प्रभारी या नगर पालिका या  नगर परिषद में जमा करना होगा इसके बाद आपका पूरा दस्ताबेज चेक किया जायेगा अगर आप ने फॉर्म में सभी सही सही जानकारी भरी होगी तब उस स्थिति में आपका फॉर्म रख लिया जायेगा और एक सप्ताह बाद आप की समग्र आईडी बन जाएगी

ऑनलाइन- ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम जुडबाने के लिए अवश्यक दस्ताबेज

1.आधार कार्ड

2.मार्कसीट

3.मोबाइल नम्बर

4.जन्म प्रमाण पत्र

अगर आप चाहते है की आप लोगो को कही जाना न पड़े और आप का नाम भी समग्र आईडी में जुड़ जाये तो इसके लिए आप लोगो को कुछ नहीं करना है बस आप लोगो को अपने नजदीकी ऑनलाइन शॉप पर जाना है और साथ में आधार कार्ड 10 की मार्कसीट या फिर पैनकार्ड इसमे से कोई एक दस्ताबेज लेकर जाना है और समग्र आईडी में नाम जुड्बा लेना है ऑनलाइन में कही भी किसी के पास जाने की जरुरत नहीं होती और 24 से 48 घंटे के बाद आप की समग्र आईडी बन जाएगी

samgra id, samgra e-kyc, d-link
samgra id, samgra ekyc, dlink

 

घर बैठे समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े – अगर आप कही नहीं जाना चाहते और घर बैठे अपने सदस्य का नाम आपनी समग्र आईडी में जोड़ना चाहते है या परिवार की नई  समग्र आईडी बनाना चाहते है तो उस स्थिति में आप को कही जाने की जरुर नहीं है बस घर बैठे आप भी समग्र आईडी में आपना या अपने परिवार का नाम समग्र आईडी में जोड़ सकते है नाम जोड़ने के लिए आप के पास या तो मोबाइल फोन हो या तो फिर लैपटॉप उसके बाद ही समग्र आईडी में नाम जोड़ पाएंगे

अगर आप से फिर भी ऑनलाइन नाम जोड़ना नहीं आ रहा है तो फिर उस स्थिति में आप को अपने नजदीकी ऑनलाइन शॉप या CSC सेंटर में जाना है और समग्र आईडी में अपने सदस्य या परिवार का नाम जुडबा लेना है  फिर 24 से 48 घंटो के बाद आप के सदस्य या परिवार का नाम समग्र आईडी में जुड़ जायेगा

समग्र आईडी में EKYC कैसे करे – समग्र आईडी में EKYC करने के लिए आप अपने नजदीकी ऑनलाइन की शॉप में जाकर EKYC करा सकते है या फिर खुद से घर बैठे मोबाइल से या लैपटॉप से भी कर सकते है

समग्र आईडी में EKYC करने के लिए आप के पास नौ अंको बाली समग्र आईडी होनी चाहिए अगर आप EKYC घर से कर रहे है तो आप दो माध्यम से EKYC कर सकते है  पहला  1. OTP  2. बायोमेट्रिक  के माध्यम  से समग्र  आईडी में EKYC कर पाएंगे समग्र आईडी दर्ज कर मोबाइल नम्बर डाल  कर अपने किसी सदस्य या परिवार की EKYC कर सकते है

अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक नहीं है उस स्थिति में आप बायोमेट्रिक से KYC कर सकते है  अगर आप के पास दोनों में से कोई OPTION नहीं AVAILABLE है तो आप अपने नजदीकी ऑनलाइन शॉप या CSC सेंटर में जा कर EKY करा सकते है

D-LINK कैसे करे – अगर किसी परिवार के सदस्य की समग्र आईडी में किसी दुसरे सदस्य का आधार नम्बर लिंक हो गया है या आपके समग्र आईडी में किसी दुसरे का आधार कार्ड लिंक हो गया है  तो उसे कैसे हटाये या कैसे चेंज करे तो सबसे पहले आप अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी अपने पास रख ले फिर समग्र पोर्टल की Website पर जाये और बहा पर D-LINK बाले OPTION पर CLICK करे अब  जिस सदस्य के  समग्र  आईडी में आपका आधार नम्बर लिंक हो गया है उस सदस्य की समग्र आईडी डालकर मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करे OTP डाले फिर सबमिट करे

इसके बाद बहा पर जहा किसी दुसरे सदस्य का आधार  नम्बर लिंक हो गया है बहा पर अपना आधार नम्बर दर्ज करे फिर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर सबमिट करे फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उस OTP को बहा पर दर्ज करे फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपका आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक हो जायेगा और दुसरे का आधार नम्बर आप के  समग्र आईडी से  हट जायेगा

और 24 से 48 घंटे के बाद आप के समग्र आईडी से दुसरे सदस्य का आधार नम्बर हट जायेगा और आप का आधार नम्बर लिंक हो जायेगा

नई समग्र परिवार आईडी बनाये  Click Here
नये सदस्य को पंजीकृत करे / जोड़े  Click Here
समग्र EKYC  करे Click Here
समग्र में आधार D-LINK करे Click Here
EKYC  बैंक डीबीटी की  स्थिति जाने  Click Here
समग्र परिवार आईडी निकाले Click Here
सदस्य आईडी निकाले Click Here
परिवार के नाम से समग्र आईडी निकाले Click Here
Join MP Sarkari ResultTelegram Channel
समग्र पोर्टल ओफिसिअलClick Here

 

Thanks for visiting MP Government Result Portal! Please let us know how we can help you. As Govt. Information about Form / Result / Admit Card / Answer Key and syllabus of Jobs / Private Jobs can be obtained. MP SARKARI RESULT is a completely free website which does not charge any fee to use. With the help of MP SARKARI RESULT candidates can search Apprentice Job, Police Job / Teacher Job / Bank Job / Railway Job / Medical Job. And can apply. So now visit