मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0

मध्य प्रदेश सरकार

मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना लोगों कोवित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एकसरकारी योजना है। यह योजना मध्य प्रदेश राज्य  केमुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई है और इसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को विभिन्न आर्थिक समस्याओं से उबारना है।

sambal card kaise banaye
sambal card kaise banaye

राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना शुरू की गई थी।
योजना के अंतर्गत अंत्येष्टि सहायता (5 हजार रु.), सामान्य मृत्यु सहायता (2 लाख रु.), दुर्घटना मृत्यु सहायता (4 लाख रु.), आंशिक विकलांगता सहायता (1 लाख रु.) एवं स्थायी विकलांगता सहायता योजना (रु. 1 लाख) शामिल है। 2 लाख) सहायता राशि रु.
योजना को सरल बनाने और प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना और पोर्टल का शुभारंभ।
नवीन पंजीयन एवं पूर्व में अपात्र श्रमिकों के पुनः पंजीयन हेतु आवेदन की सुविधा।

आइये जानते है मुख्यमंत्री संबल योजना के क्या है लाभ 

sambal card kaise banaye
sambal card kaise banaye
  • वित्तीय सहायता: इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  • शिक्षा सहायता: योजना के तहत छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी पढ़ाई में बाधाएं कम होंगी।
  • स्वास्थ्य सुरक्षा: योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, जिससे लोगों को उचित चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।
  • रोजगार सहायता: योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता मिलेगी।
  • महिला समृद्धि: यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विशेष सहायता प्रदान करेगी।
  • नोट: इस योजना का विवरण राज्य के नियमों और निर्देशों के आधार पर बदल सकता है, इसलिए आपको सीधे स्थानीय सरकार या योजना अधिकारियों से संपर्क करके आधिकारिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

इस योजना का अभी तक कितने लोगो ने लाभ ले लिया है तो:- आइये जानते  है 

  • कुल पंजीयन :- 16160122 
  • अंत्येष्टि सहायता योजना :- 256925
  • अनुग्रह सहायता योजना : –264925

 

तो अगर आप लोगो ने अभी तक अपना संबल कार्ड नहीं बनबाया है तो अभी बनबाये

तो संबल कार्ड बनबाने के लिए कहा जाना होगा और कैसे बनेगा तो आगे हम आप को बताएँगे आखिर कैसे आप भी अपना संबल कार्ड बनबा सकते है साथ ही बताएँगे क्या क्या लगेगा आवश्यक दस्ताबेज 

संबल कार्ड कहा से और कैसे बनेगा- संबल कार्ड बनबाने के लिए सबसे पहले आप को  कुछ दस्ताबेज की जरुरत पड़ेगी 

आवश्यक दस्ताबेज:- 

  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड   (आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर जुड़ा हो ) 
  • मोबाइल नम्बर
  • आप की पढाई   ( यानि आप कहा तक पढे है बताना है )
  • आप का व्यवसाय  ( यानि आप क्या काम करते है बहा पर बताना होगा )
  • संबल योजना का  फॉर्म

इन सभी अवश्यक डाकुमेंट को लेकर आप को अपने नजदीकी साइबर कैफे यानि COMPUTER SHOPE में जाना है और सबसे पहले संबल कार्ड बनबाने  हेतु ऑनलाइन आवेदन करबाना है

ऑनलाइन आवेदन होने के बाद आप को अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलबा लेना है और इन सभी आवश्यक दस्ताबेज के साथ अपने नजदीकी-  ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत / या शहरी क्षेत्र बाले नगरीय निकाय नगर पालिका या नगर परिषद में ले जाकर जमा करे

फॉर्म जमा होने के बाद आप के द्वारा फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी अगर पुर्णतः सत्य व सही पाई जाती है तो आप का संबल कार्ड  बना दिया जायेगा लगभग एक सप्ताह में आप का संबल कार्ड बन जायेगा

फिर अपने जहा से ऑनलाइन आवेदन करबाया  था बही से जाकर अपना संबल कार्ड ऑनलाइन निकलबा सकते है

अगर आप लोग घर बैठे अपना संबल कार्ड बनाना चाहते है तो निचे दिए हुए  Important  लिंक पर क्लिक कर आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

Important Link
ApplyClick Here
Sambal Form 2.0 PDF DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here