Name of Post: | Sarthi Parivahan All India Driving Licence Apply Online 2023 |
Post Date / Update: | 03 September 2023 |
Short Information : | Sarathi Parivahan All India Permit- Apply New Driving License Learner License, Driving License, Renewal License HMV, License Vehicle Transfer, Permit, Fitness. HSRP BOOKING |
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनाये
अब घर बैठे आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है अब आर. टी. ओ जाने की जरूरत नहीं आप घर बैठे अपना खुद ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते है जब से सारथी परिवहन द्वारा पोर्टल में अपडेट हुआ है तब से लोगो को RTO के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे है
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रकिया –
- ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए सबसे पहले आप के पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए
- जिस ब्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस बना रहे है उसका आधार कार्ड
- आधार कार्ड से जुडा मोबाइल नंबर
- 2 पासपोर्ट साइज़ कॉलर फोटो
- हाई स्कूल को मार्कसीट ( कक्षा 5वी से जहा तक पढाई की हो ) कोई एक लगा सकते हो
- पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले इन सभी दस्ताबेज को इक्कठा कर के रख ले
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कैसे करे-
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले Learner Licence बनाना होगा जिसकी बैधता 6 महीने की होती है अगर आप ने लर्निंग लाइसेंस से 6 महीने के अन्दर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं किया तो आप का लर्निंग लाइसेंस की बैधता समाप्त हो जाएगी और फिर आप को दुबारा से लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा इस लिए 6 महीने के अन्दर अन्दर लर्निंग लाइसेंस से ड्राइविंग लाइसेंस बनबा ले
लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे –
लर्नर लाइसेंस (Learner Licence) अप्लाई करने के लिए आप को सबसे पहले Sarthi Parivahan की ऑफिसियल वेबसाइट में आना होगा parivahan.gov.in फिर इसके बाद बहा पर बहुत सारे आप्शन खुल कर आ जायेंगे फिर आप को ड्राइविंग/ लर्नर लाइसेंस बाले आप्शन पर क्लिक करना होगा फिर स्टेट सेलेक्ट करने का आप्शन आयेगा इसके बाद और भी सरे आप्शन ओपन हो जायेंगे जिसे आपको और राईट साईट में अप्लाई लर्नर लाइसेंस का आप्शन दिखेगा उसमे आप को क्लिक करना है
फिर अपना आधार नंबर डाल कर OTP SEND बाले बटन पर क्लिक करना है फिर OTP डाल कर आगे बड़े बाले आप्शन पर क्लिक करना है फिर आप की पूरी डिटेल्स आधार कार्ड के रिकॉड के अनुसार पूरा डाटा आ जायेगा इसके बाद अपना नजदीकी RTO Select करना है और आधार के अनुसार भरी हुई सभी जानकारी को चेक करना है
इसके बाद आप को अपना क्लास सेलेक्ट करना होगा जैसे-
- MCWOG- Motor Cycle Without Gear (2 पहिया स्कूटी वाहन )
- MCWG- Motor Cycles With Gear ( 2 पहिया वाहन )
- LMV- Light Motor Vehicles (4 पहिया वाहन )
- HMV- Heavy Motor Vehicle ( बड़ा वाहन ) 6 पहिया से ऊपर के वाहन
अगर आप फ्रेस लाइसेंस बना रहे है तो उस स्थिति में आप को 3 ही आप्शन को सेलेक्ट करना है 1. MCWOG 2. MCWG 3. LMV इन तीनो में से किसी दो आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है आप्शन सलेक्ट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे इसके बाद payment option पर क्लिक कर भुगतान करे
फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड send किया जायेगा उस पासवर्ड को ONLINE LL TEST बाले आप्शन पर क्लिक कर अपना APPLICATION नंबर और DOB (जन्म तिथि) और पासवर्ड डाल कर टेस्ट को पूरा करे टेस्ट पूरा करते ही आपका लर्नर लाइसेंस बनकर तैयार हो जायेगा और अपने भविष्य के लिए उसे संभाल कर अच्छे से रख ले
आप लोगो को बता दे की इस लर्नर लाइसेंस की बैधता 6 महीने तक ही बैध रहेगी इसके बाद इसकी बैधता समाप्त हो जाएगी इस लिए लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने के बाद एक महीने के भीतर उसे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दुबारा अप्लाई करा लेना चाहिए जिससे आपका ड्राइविंग लाइसेंस जल्द से जल्द बनकर आ जाये
लर्नर लाइसेंस बनबाने के लिए आप को कही भी जाने की जरुरत नहीं है अगर आप हमारे बताये हुए स्टेप BY स्टेप को FLOW करते है तो आप भी घर बैठे अपना लर्नर लाइसेंस बना सकते है
लर्निग लाइसेंस के रूल्स –
- लर्निंग लाइसेंस से आप वाहन नहीं चला सकते
- लर्निंग लाइसेंस से आप केबल वाहन चलाना सीख सकते है
- लर्नर लाइसेंस से ऑन रोड पर वाहन नहीं चला सकते
- अगर आप का लर्नर लाइसेंस बना है और आप वाहन चलाना सीख रहे है तब उस स्थिति में आप के साथ एक येसा ब्यक्ति होना चाहिए जिसका ड्राइविंग लाइसेंस सारथी परिवाहन से बना हो तभी आप लर्नर लाइसेंस के माध्यम से वाहन चलाना सीख सकते है
- लर्निंग लाइसेंस की बैधता 6 महीने की होती है
SARTHI PARIVAHAN Apply New Driving Licence 2023 | ||
Important Dates
| Application Fee
| |
Important Links | ||
Apply Online | ||
Apply New Learner Licence | ||
Online LL Test | ||
Apply New Driving Licence | ||
Apply Renewal Licence | ||
Print Driving Licence | ||
Print Learner Licence | ||
Apply New HMV Licence | ||
Apply Duplicate Licence | ||
Application Details | ||
DL Status | ||
RC Status Details Server l | ||
RC Vahan Details Server 2 | ||
Booking Vahan Number Plate HSRP | ||
HSRP Booking Status |